26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लगातार सातवीं बार एमजीएम स्कूल ने जीती बोकारो जिला जूडो चैंपियनशिप ट्रॉफी

Bokaro News : बोकारो जूडो संघ का दो दिवसीय सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता संपन्न

Bokaro News : बोकारो जूडो संघ की ओर से सेक्टर-06 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में बोकारो जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से 500 बच्चों ने भाग लिया. समारोह में डीएवी की प्राचार्य अनुराधा सिंह, बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के फादर डॉ जोशी वर्गीस, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी मौजूद थे. संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 413 अंकों के साथ एमजीएम स्कूल ओवरऑल विनर, 271 अंकों के साथ बोकारो मार्शल आर्ट एकेडमी दूसरे स्थान व 236 अंकों के साथ जीजीपीएस सेक्टर 5 तीसरे स्थान पर रहा.

प्रतियोगिता में इन विद्यालय को मिला मेडल :

एमजीएम स्कूल को 27 गोल्ड, 28 सिल्वर व 28 ब्रोंज मेडल मिला. जीजीपीएस सेक्टर-05 को 04 गोल्ड व 07 ब्रोंज मेडल, बोकारो मार्शल आर्ट एकेडमी को 15 गोल्ड, 06 सिल्वर व 17 ब्रोंज मेडल, चिन्मया पब्लिक स्कूल ने 01 गोल्ड व 03 सिल्वर, होली क्रॉस पब्लिक स्कूल केडला ने 04 सिल्वर व 03 ब्रोंज, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने 01 सिल्वर, पेंटीकोस्टल असेंबली स्कूल ने 01 ब्रोंज, मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल ने 04 गोल्ड व 02 ब्रोंज, रेनबो पब्लिक स्कूल ने 02 सिल्वर व 03 ब्रोंज, विनोद बिहारी पब्लिक स्कूल पेटरवार ने 04 ब्रोंज व वीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल ने 01 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है. सचिव श्री सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं के बीच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का मैच भी हुआ. प्रतियोगिता में चुने गये खिलाड़ी अगले माह होने वाले झारखंड राज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel