नावाडीह, गुजरात में मजदूरी कर रहे नावाडीह प्रखंड के चपरी निवासी गोविंद सिंह ( 25 वर्ष) की मौत तबीयत बिगड़ने से शनिवार को हो गयी. सोमवार को शव चपरी लाया और अंतिम संस्कार किया गया. डुमरी विधायक जयराम महतो शोक संतप्त परिजनों से ढांढस बंधाने पहुंचे. विधायक ने श्रम अधीक्षक से बात कर आश्वासन दिया कि श्रम विभाग से सहायता राशि शीघ्र दिलायी जायेगी. जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने श्राद्धकर्म के लिए चावल, दाल, आटा, तेल, आलू और आर्थिक सहयोग भी दिया. मौके पर जेएलकेएम के केंद्रीय सदस्य सूरज पांडेय, टिंकू शर्मा, संजय महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, उपाध्यक्ष बालेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष खिरोधर महतो, सुंदर महतो, पंचायत अध्यक्ष तिलक महतो, पंचायत सचिव महेश महतो, पंचायत कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, बलराम गुरुजी, यदुनंदन महतो, मुनीलाल महतो, उमेश सिंह, चंद्रिका सिंह, महिला महामंत्री सबिया देवी, महिला अध्यक्ष रेखा देवी, पंचायत सचिव किरण देवी, पंचायत कोषाध्यक्ष अनीता देवी, अहिल्या देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है