Bokaro News : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार की देर शाम मृत छात्रा आरोही रानी के माता-पिता से तेनुघाट स्थित उनके आवास पर जाकर मिले और घटना पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की व परिजनों को ढांढस बंधाया. मृत छात्रा के माता पिता ने सारी घटना से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने तत्काल ओरीका, गोमिया के एचआर से फोन पर बात कर कहा कि मामले की जांच कर छात्रा की मौत के जिम्मेवार व्यक्ति पर कार्रवाई करें. विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्रों की मौत बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूरे मामले की उचित जांच हो और त्वरित कार्रवाई हो. आरोही तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की इकलौती पुत्री थी. मालूम हो कि इसके पूर्व भी तेनुघाट निवासी और पूर्व में पिट्स मॉर्डन हाई के छात्र मनन श्रेष्ठ के साथ बड़ी दुर्घटना घट चुकी है. पीड़ित माता पिता ने मंत्री से मदद करने की गुहार लगायी है. बताते चलें कि मृतका आरोही रानी को पिट्स मॉडर्न हाई स्कूल, गोमिया की छात्रा थी. विद्यालय से हजारीबाग एनसीसी कैंप ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था. जहां आरोही की तबीयत काफी खराब हो गयी थी. आनन-फानन में आरोही को ऑर्किड हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 29 मई को उसकी मृत्यु हो गयी थी. माता-पिता अभी भी सदमें में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है