22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन

Bokaro News : बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी तट पर हुई अंत्येष्टि, बेटे ने दी मुखाग्नि

Bokaro News : बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी तट पर हुई अंत्येष्टि, बेटे ने दी मुखाग्नि

अंत्येष्टि से पहले छोटे भाई को नमन करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद व अन्य परिजन.

Bokaro News : झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी घाट पर किया गया. अंत्येष्टि में काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, मंत्री के समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए. भरत कपूर को उनके पुत्र आदित्य कपूर ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, फागू बेसरा, पिछड़ा आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता सहित कई अधिकारी शामिल हुए. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रोशनलाल चौधरी, रामगढ़ एसपी अजय कुमार सहित अन्य कई नेता मंत्री श्री प्रसाद के मुरुबंदा स्थित आवास पहुंचे और उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की.

सुबह आठ बजे मुरुबंदा से निकली शव यात्रा

सुबह आठ बजे पैतृक आवास मुरुबंदा से शव यात्रा निकली. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, इनके मंझले भाई चित्रगुप्त महतो, मंत्री के बड़े पुत्र विनय कपूर, राज कपूर, अभय आदि ने अर्थी को कंधा दिया. बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, कसमार की प्रमुख नियोति कुमारी, झामुमो के मंटू यादव, मदन मोहन अग्रवाल, फिरदौस, भाजपा नेता विक्रम पांडेय सहित झामुमो के बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित गोमिया से काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, मंत्री के समर्थक और शुभचिंतक उनके पैतृक आवास पहुंचे.

बुधवार की सुबह हैदराबाद में हुआ था निधन

विदित हो कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर का हैदराबाद स्थित एआइजी अस्पताल में बुधवार की सुबह निधन हो गया था. वे वहां नौ दिनों से इलाजरत थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों, विधायकों और बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने निधन पर शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel