Bokaro News : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा बाजारटांड़ से पश्चिम वर्द्धमान के कुल्टी थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुल्टी से भगाकर लायी गयी नाबालिग छात्रा को बरामद किया है. साथ ही छात्रा को भगाकर लाये गये युवक को भी गिरफ्तार कर अपने साथ कुल्टी ले गयी.
क्या है मामला :
घटना के संबंध में कुल्टी थाना के सअनि राकेश सिंघा ने बताया कि 20 जुलाई को कुल्टी थाना क्षेत्र निवासी मसोमात महिला ने लिखित आवेदन देकर अपनी 13 वर्ष की नाबालिग बेटी के अपहरण की सूचना दी. लिखित आवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मोबाइल के आधार पर उक्त नाबालिग छात्रा का लोकेशन बोकारो थर्मल थाना के कथारा अंतर्गत बाजारटांड़ मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया गया. साथ ही उसे बहला फुसला कर भगा कर लानेवाले नरेश भुईंया के पुत्र देव कुमार(19 वर्ष) को भी धर दबोचा गया. पुलिस दोनों को अपने साथ कुल्टी ले गयी. देव कुमार ने उक्त नाबालिग छात्रा से 21 जुलाई को मंदिर में शादी भी की. कुल्टी थाना की टीम में राकेश सिंघा के साथ विकास भगत एवं सुमित्रा हेंब्रम भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है