तेनुघाट, नव युवक खतियान धारी बांध प्रमंडल तेनुघाट विस्थापित संघ की ओर से मंगलवार को तेनुघाट में सभा का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि विस्थापितों के अधिकार व विस्थापन के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. विस्थापित परिवारों के साथ जेएलकेएम हमेशा खड़ा है. विधायक ने तेनुघाट स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. सभा में संघ के प्रह्लाद महतो, शंकर कुमार नायक, योगेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, करमचंद यादव, सूरज यादव, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, मधु ठाकुर, अजीत कुमार महतो, महेश प्रसाद केवट आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है