सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा मंडप के समीप बड़ा नाला के गार्डवाल और ग्राउंड की चहारदीवारी का ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को विधायक बेरमो कुमार जयमंगल ने किया. दोनों योजनाएं डीएमएफटी मद से स्वीकृत हैं. कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कार्यस्थल में लोगों के साथ शिलापट्ट की पूजा की. श्री नोनिया ने कहा कि दोनों योजनाओं पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे. मौके पर कांग्रेस नेता शिवनंदन चौहान, पूर्व पार्षद आजाद नोनिया, मदन श्रीवास्तव, जयशंकर सिंह, राजू दिगार, अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, अशोक चौहान, शशि चौहान, अजय बाउरी, प्रेमजीत झा, आशीष कुमार, विजय सिंह, शंकर सिंह, राजनंदन चौहान, चंद्रमा यादव, सरोज कुमार, योगेंद्र यादव, राजू प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है