24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गोमिया में मॉक ड्रिल, आपात स्थिति में सुरक्षित रहने का दिया संदेश

Bokaro News : पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव को देखते हुए बुधवार को गोमिया के आइइएल में भी मॉक ड्रिल किया गया.

बेरमो/ गोमिया, पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव को देखते हुए बुधवार को गोमिया के आइइएल में भी मॉक ड्रिल किया गया. इसमें बताया गया कि युद्ध के समय किस तरह सुरक्षा नियमों का पालन करना है और सतर्क व सुरक्षित रहना है. मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न चार बजे युद्ध का सायरन बजने लगा और देखते ही देखते स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस व स्ट्रेचर लेकर पहुंची और घायल लोगों को आइइएल गेट से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये कैंप में ले जाकर घायलों इलाज शुरू किया गया.

कब, क्या हुआ

दोपहर 3:20 बजे काफी संख्या में सुरक्षा जवानों ने आइइएल प्लांट के गेट के अंदर प्रवेश किया. 3:30 बजे बेरमो एसडीओ, गोमिया बीडीओ, पेटरवार सीओ कई अधिकारियों के साथ प्लांट गेट पहुंचे. एसडीओ ने अधिकारियों के साथ तीन बार बैठक की. 3:40 बजे पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के दर्जनों एनसीसी कैडर आइइएल प्लांट के गेट से अंदर प्रवेश कराया गया. इसके बाद अधिकारियों ने इनके साथ भी बैठक कर जानकारी दी. 4:00 बजे आइइएल प्लांट से तीन बार सायरन बजाया गया. इसके बाद गेट के अंदर से एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के वाहन निकले. प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल व आइइएल प्लांट के अधिकारी गेट से निकल कर प्लांट के 200 मीटर दूर मनोरंजन केंद्र पहुंचे. यहां मॉक ड्रिल किया गया. शाम चार बजे के पूर्व गोमिया-विष्णुगढ़ मार्ग पर मॉक ड्रील को लेकर आवाजाही बंद कर दी गयी थी. शाम छह से सात बजे तक एक विशेष क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति रही. इस दौरान घरों के अलावा सड़कों पर चल रहे वाहनों की भी लाइट बंद करा दी गयी. मॉक ड्रिल के बाद एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि युद्ध की स्थिति में लोगों को कैसे सतर्क रहना है, यह मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया है. आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई से देश के लोग खुश हैं. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम ने कहा कि युद्ध के खतरे के मद्देनजर लोगों को सचेत किया जा रहा है. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, आइइएल के सुरक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

पहले ही प्रचार-प्रसार कर लोगों को दी गयी थी जानकारी

मॉक ड्रिल के पहले गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा जागरूकता को लेकर वाहन से दिन भर प्रचार-प्रसार होता रहा. इस दौरान बताया गया कि मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू होगा और इस दौरान दो मिनट तक सायरन बजाया जायेगा. इससे घबराने व डरने की जरूरत नहीं है. शाम छह से सात बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. इस दौरान सभी घरों के लाइट व बिजली के उपकरण बंद रहेंगे. घरों की खिड़कियों व दरवाजों को परदे से ढंक देंगे. इससे पहले मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर लेकर दिन दस बजे आइइएल क्लब में बेरमो एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रखंड के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, आर्डियर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत शेखर पात्रा, आइइएल (ओरिका) गोमिया के एचआर रौशन सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel