बेरमो/कथारा, 20 मई को आहूत देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक कथारा के अतिथि गृह में रविवार को हुई. अध्यक्षता सीटू के प्रदीप विश्वास व संचालन एक्टू नेता बालेश्वर गोप ने किया. छह मई को जुलूस निकाल कर महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के सामने प्रदर्शन करने और हड़ताल का नोटिस सौंपने, आठ मई से प्रत्येक परियोजना स्तर पर पिट मीटिंग करने, 15 से 17 मई तक प्रचार गाड़ी से प्रत्येक परियोजना में प्रचार करने और 18 मई को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. एनसीओईए के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने हड़ताल की जरूरत पर अपनी बात कही. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव वरुण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार श्रमिकों के अधिकारों को दरकिनार किया जा रहा है, भविष्य में और भयावह स्थिति होने वाली है. इसलिए मिलकर संघर्ष करना होगा. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि पहले श्रमिकों का तनख्वाह कम था, लेकिन जज्बा मजबूत था. आज परिस्थिति बदली है तो नतीजा भी बदला है. श्रमिक अब भी नही सजग हुए तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बैठक में मथुरा सिंह यादव, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, बालगोविंद मंडल, राजकुमार मल्लाह, मो क्यामुद्दीन, गौतम राम पासवान, राजदेव चौहान, हरिशंकर सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है