23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : धूमधाम से हुई मां विपदतारिणी की पूजा

Bokaro News : बेरमो क्षेत्र के कई जगह शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी.

फुसरो, बेरमो क्षेत्र के कई जगह शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी. फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा के लिए सुबह से महिलाओं की कतार लगी रही. यहां पंडित हराधन चौधरी, ललित पांडेय, रामलखन पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, भूषण पांडेय व दिवाकर पांडेय ने पूजा करायी. पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और मां का आशीर्वाद लिया. इस पूजा में बंगाली समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस पूजा में महिलाएं उपवास रख कर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा करती हैं. मंदिर में पूजा कराने के बाद लाल रंग के धागे को परिवार के सभी सदस्यों को बांह में रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है. मौके पर कुंती देवी, सावित्री देवी, चानो देवी, राखी सिंह, मीना देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थीं. इधर, पिछरी बस्ती स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में में पंडित अनूप ठाकुर व श्याम दास घोषाल ने पूजा करायी. मौके पर सुरेंद्र पाल, दिलीप पाल, गणेश पाल, संजय पाल, आशीष पाल, कुलदीप पाल, निरंजन पाल, नागेंद्र पाल, माधुरी देवी, सानी देवी, रूक्मिणी देवी, सारथी देवी, गीता देवी, सस्टी देवी, यशोदा देवी, सुमिता देवी, मीरा पाल, साधना देवी आदि थे. छप्परडीह के अर्धगेंश्वर नाथ शिव मंदिर में पुजारी रामधाम शरण ने पूजा करायी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सुबोध कुमार मिश्रा, गौरी देवी, शकुंतला देवी, नेमिया देवी, सुलेखा मिश्रा, सरोज मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel