27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गिरिडीह सांसद ने डीसी के खिलाफ की विशेषाधिकार हनन की शिकायत

Bokaro News : गिरिडीह से आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं.

बेरमो, गिरिडीह से आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से करते हुए बोकारो डीसी विजया जाधव, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के औद्योगिक निगम ओएनजीसी के अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया है. लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि शिलान्यास व उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों की जानकारी और आमंत्रण उन्हें नहीं दिया जा रहा है. कभी-कभी शिलापट्ट पर नाम भी अंकित नहीं किया जाता है. ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा सीएसआर मद से परिसंपत्ति वितरण या अन्य कार्य किसी भी जनप्रतिनिधि को बुला कर किया जाता है. लेकिन स्थानीय सांसद होने के बावजूद और केंद्र की योजनाएं व वित्तीय सहायता के बावजूद उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है. गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण की उन्हें जानकारी नहीं दी गयी. ओएनजीसी की ओर से सीएसआर के तहत कराये गये बाबा आंबेडकर की प्रतिमा के निर्माण के बाद अनावरण की जानकारी नहीं दी गयी. नावाडीह प्रखंड के पिलपिलो से छुटकी कूड़ी तक पथ निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया गया, लेकिन ना तो इसकी जानकारी दी गयी और ना ही उनका नाम शिलापट्ट पर अंकित किया गया. यह न केवल विधायी प्राधिकरण के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है, बल्कि स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के कामकाज में भी बाधा डालता है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की उपेक्षा करना पूरी संसद की मर्यादा एवं गरिमा के विपरीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel