महुआटांड़. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शनिवार की दोपहर झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव मुरुबंदा स्थित आवास पहुंचे. मंत्री के छोटे भाई भरत कपूर के निधन पर शोक जताया. शोकाकुल मंत्री व इनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी, मंत्री की मां, मंझले भाई चित्रगुप्त महतो और दिवंगत के पुत्र से भेंट कर ढांढस बंधाया. इससे पहले दशकर्मा घाट पहुंचे थे. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल भी मंत्री के आवास पहुंचे और शोक व्यक्त किया. शुक्रवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह, बोकारो विधायक श्वेता सिंह भी पहुंचीं थीं और शोक जताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है