बोकारो थर्मल, बेरमो अनुमंडल के कई थानों और ओपी के नये प्रभारियों ने पदभार ग्रहण किया. बोकारो थर्मल थाना के नये प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने शुक्रवार को निवर्तमान प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. नये प्रभारी ने थाना का अवलोकन किया तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर अनि अजीत कुमार, मनोज सिंह, गार्दी बानरा, सअनि पंकज कुमार भारद्वाज, बैजुन मरांडी, साक्षर आरक्षी राजेंद्र प्रमाणिक आदि थे. मालूम हो कि शैलेंद्र कुमार सिंह का तबादला कर जरीडीह सर्किल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. इधर, बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह को गांधीनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. गुरुवार को उन्हें विदाई दी गयी. गांधीनगर. गांधीनगर के नये थाना प्रभारी के धनंजय कुमार सिंह ने पदभार संभाला. इससे पूर्व वह बोकारो थर्मल थाना में एसआइ थे. गांधीनगर के पूर्व प्रभारी पिंटू महथा का तबादला जिला मुख्यालय हुआ है. तेनुघाट. तेनुघाट ओपी के नये प्रभारी छटन महतो ने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व वह सिटी थाना में एसआइ थे. पूर्व ओपी प्रभारी अजीत कुमार का तबादला चास थाना किया गया है. गोमिया. गोमिया के नये थाना प्रभारी रवि कुमार ने गुरुवार को योगदान दिया. बेरमो. पेंक-नारायणपुर थाना के नये प्रभारी नीतीश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वह साइबर थाना में थे. महुआटांड़. महुआटांड़ थाना के नये प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा और जगेश्वर बिहार थाना के नये प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने गुरुवार को पदभार संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है