Bokaro News : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का 12वां इंस्टॉलेशन समारोह शुक्रवार की देर शाम आयोजित हुआ. इस अवसर पर क्लब के नये पदाधिकारियों ने आगामी वर्ष के लिए अपनी जिम्मेदारियों का विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. समारोह में मिनी स्टीफन कपूर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. मोहित अग्रवाल ने सचिव व उमा त्रेहान ने कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. इंस्टॉलेशन समारोह में मुख्य अतिथि अनु नारंग (जिला गवर्नर इलेक्ट-डीजीई) ने रोटरी के सेवा कार्यों व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को उजागर किया. विशिष्ट अतिथि मुकेश तनेजा (जिला गवर्नर नोमिनी – डीजीएन) ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए नये नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं. पूर्व जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा ने रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष के अच्छे काम के लिए जुड़ने के आह्वान पर अपनी बात कही. समारोह के साथ क्लब ने नये जोश और उत्साह के साथ “सेवा से ऊपर कुछ नहीं ” के मूल मंत्र को अपनाते हुए आगामी वर्ष में समाज सेवा के कार्यों की शुरुआत की. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने अपने सामाजिक दायित्वों के कार्यो के ग्यारह गौरवमयी वर्ष पूरे कर लिए हैं. संचालन (एमसी) राहुल लांबा ने किया. अनूप अग्रवाल ने सभी अतिथियों, सदस्यों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव अग्रवाल, अमीषा अनूप अग्रवाल, कविता विकास जैन, अलका सुभाष जैन, रंजन गुप्ता, पुनीत जौहर, बंदना दिलीप गुप्ता, प्रियंका राहुल लाम्बा, साक्षी अग्रवाल, संजीव त्रेहान, तनवीर सिंह, मनीष केजरीवाल, अमित जोहर ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम में बोकारो, चास व धनबाद के रोटरी क्लब, लायंस क्लब, बोक्सा, जेसीआई बोकारो जज्बा, चैंबर के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है