बोकारो थर्मल, गोविंदपुर एफ पंचायत के राजा बाजार में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण दो दिनों से बिजली गुल है. इसके आक्रोश में ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात को जिप सदस्य शहजादी बानो के नेतृत्व में कॉलोनी बिजली सबस्टेशन व इंचार्ज राकेश कुमार का घेराव किया. कहा कि रमजान के महीने में यहां लगा 500 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया था. बुधवार की रात को ठनका से यह ट्रांसफार्मर जल गया. बाद में जिप सदस्य ने एचओपी सुशील कुमार अरजरिया व डीजीएम काली चरण शर्मा से फोन पर बात की. एचओपी ने कहा कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है. जल गये ट्रांसफार्मर की मरम्मत करायी जायेगी. तब तक रेलवे स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर के सामने के ट्रांसफार्मर से अस्थाई रूप से बिजली दी जायेगी. इसके बाद लोग माने.
त्योहार में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान
जिप सदस्य ने कहा कि मुहर्रम का त्याेहार है और ताजिया बनाने का काम चल रहा है. ऐसे में बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो सबस्टेशन का घेराव करने के साथ-साथ पावर प्लांट का गेट जाम किया जायेगा. फोटो-सबस्टेशन में इंचार्ज का घेराव किये जिप सदस्य एवं ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है