28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अल्पसंख्यक परिवार नहीं और पचमो में आये मईंया सम्मान के 20 आवेदन

Bokaro News : फर्जी आवेदकों का योजना से हटाया जायेगा नाम

Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय में मईंयां सम्मान योजना को लेकर विभागीय स्तर से जांच पड़ताल जारी है. इसी बीच प्रखंड की पचमो पंचायत में इस योजना में एक फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. इस पंचायत में अल्पसंख्यक समुदाय के एक भी लोग नहीं रहते हैं. इसके बाद भी 20 अल्पसंख्यक लाभुकों के नाम से ऑनलाइन आवेदन कर मईंयां सम्मान योजना का लाभ उठाने का प्रयास किया गया है. प्रखंड के संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों की सक्रियता से जांच में यह मामला पकड़ में आ गया है. इस पर प्रखंड द्वारा पंचायत सचिव को जांच के लिए आदेश निर्गत कर फर्जी लाभुकों को चिह्नित कर जिले को रिपोर्ट भेज कर योजना से फर्जी लोगों का नाम हटाया गया है.

सहायक अध्यापक की पत्नी ले रही थी योजना का लाभ :

लोधी पंचायत के एक सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक) की पत्नी भी योजना का लाभ ले रही थी. जांच में पता चलते ही विभाग ने नोटिस भेज कर मईंयां सम्मान योजना की ली गयी राशि को रिकवरी करा ली है.

बिना अर्हता राशि लेने वाले सरेंडर कर दें ली गयी राशि :

इस संबंध में बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड की 36 पंचायतों में लगभग 41 हजार महिलाओं को मईंया सम्मान योजना के लिए चयनित किया गया है. विभाग के कर्मचारी व अधिकारी लाभुकों के आवेदन के साथ दिये गये राशन कार्ड, आधार, बैंक पासबुक, पता की जांच कर रहे हैं. इस क्रम में फर्जी लाभुक को चिह्नित कर कार्यवाही की जा रही है. बीडीओ ने कहा कि योजना का लाभ आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक, शिक्षक, मेडिकल स्टाफ, सीसीएल, डीवीसी, सिंचाई विभाग आदि कर्मचारी के परिवार के सदस्य को नहीं मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सीडीपीओ एवं शिकायत विभाग को पत्राचार की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी सरकार से मानदेय या वेतन लेते हैं, वो योजना का लाभ के लिए अहर्ता नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई लाभुक योजना की अर्हता नहीं रखते और लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वैसे लाभुक ली गयी राशि सरेंडर कर दें, अन्यथा पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel