24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजीएच अस्पताल में कोरोना से बचाव की व्यवस्था की मांग को लेकर नर्सों ने किया विरोध

सोमवार को बीजीएच अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण डीएमएस ऑफिस के पास विरोध प्रकट किया.

बोकारो : सोमवार को बीजीएच अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण डीएमएस ऑफिस के पास विरोध प्रकट किया. नर्सों ने बताया कि सीसीयू में कोरोना मरीज की मौत के बाद से उसे सैनिटाइज नहीं किया गया है और न ही उसे बंद किया गया है आज भी उसमें एक मरीज का इलाज चल रहा है.

नर्सों के भरोसे अस्पताल चलाया जा रहा है. नर्स अपनी ड्यूटी के बाद क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था नहीं किया गया है. नर्स ड्यूटी के बाद घर जाती है, इससे घर के अन्य सदस्यों को संक्रमण का खतरा बन रहता है. नर्सों ने बताया कि सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा है. कोरोना वार्ड में नर्सों को आठ घंटे ड्यूटी ली जा रही है.

पीपीई में नर्स डायपर पहनकर ड्यूटी कर रही है. इस संबंध में डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि बीजीएच प्रबंधन को नर्स या डॉक्टर की समस्याओं के समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कोई जानबूझकर न्यूसेंस कर रहा है तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई करें. आपको बता दें कि उस अस्पताल में कार्यरत 200 से अधिक नर्स और 70 से ज्यादा ट्रेनी नर्स विरोध में शामिल हैं

क्या कहती हैं नर्सें

वहां पर काम कर रही नर्सों का कहना है कि अस्पताल को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है इस वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ है, हमें वहां पर जबरदस्ती ड्यूटी कराया जा रहा है, अगर हम इनकार कर रहें हैं तो रजिस्ट्रेशन कैंसल करने की बात की जा रही है. उनलोगों का कहना है कि पहले तो सैनिटाइज कराएं उसके बाद हमें प्रोटेक्शन की सुविधा मुहैया कराएं

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel