दुगदा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शुक्रवार को बाल संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक ईश्वर महतो, पंसस सदानंद महतो, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य सूरज कुमार, नेहा कुमारी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने किया. सचिव पूजा कुमारी व उदय कुमार मंडल, सहायक सचिव चाहत गोस्वामी व लक्की राज, सेनापति भारती कुमारी व शुभम कुमार, सहायक सेनापति साक्षी रानी व भीम महतो ने शपथ ली. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना है. कार्यक्रम का संचालन नीलम ने किया.
पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में समारोह का उद्घाटन विद्यालय समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी व प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने किया. विद्यालय संसद के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में प्रशांत कुमार मिश्रा का चयन किया गया. उन्होंने सदस्यों काे शपथ दिलायी और प्रधानमंत्री के रूप में छात्र इशांत कुमार महतो का चयन चुनाव प्रणाली के तहत किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष ने उन्हें शपथ दिलायी. विद्यालय के सचिव ने भारतीय चुनाव प्रणाली की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आचार्य संजीव कुमार मंडल व धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ दुबे ने किया.गांधीनगर. जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल सदन के चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गयी. इसमें नेहा कुमारी, उत्सव श्री, प्रगति कुमारी, चांदनी कुमारि, रिस्ता कुमारी, विधि कुमारी, शिक्षा रानी, जिया कुमारी शामिल हैं. इससे पहले समारोह का उद्घाटन सचिव अनिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने किया.
बाल भारती मंत्रिमंडल का गठन
चंद्रपुरा. बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को बाल भारती मंत्रिमंडल का गठन किया गया. विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सहित विभिन्न विभागों के लिए मंत्री नियुक्त किया गया. प्रधानमंत्री यश कुमार सिंह और उप प्रधानमंत्री आर्यन वर्मा ने शपथ दिलायी गयी. मंत्रिमंडल में अध्यक्ष पद पर शर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष हरि कृष्ण हलदर के अलावा प्रधानमंत्री यश कुमार सिंह को घोष विभाग और अनुशासन विभाग का कार्यभार सौंपा गया. आर्यन वर्मा, अनमोल कुमार, नेहा श्रुति, मुस्कान कुमारी, सिमरन कुमारी, त्रिशा कुमारी, अदिति कुमारी, उत्कर्ष आनंद, वर्षा कुमारी, अमन कुमार को विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी दी गयी. प्रधानाचार्या सह अध्यक्ष शर्मिला सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है