बेरमो, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को खेतको और जारंगडीह के बीच दामोदर नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा के नेतृत्व वाली इस टीम में बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, आपदा विभाग पदाधिकारी शशि कुमार व ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता शामिल थे. टीम को रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि अवैध बालू उठाव के कारण पुल जर्जर हो गया है और नदी का जलस्तर बढ़ा जाने से इसके धंसने का खतरा है.
भारी वाहनों के आवागमन पर लगेगी रोक
निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि वास्तव में पुल की स्थिति जर्जर है. नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. कोई दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए इस पुल से होकर बड़े व भारी मालवाहक वाहनों के गुजरने पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही पुल की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग सहित उपायुक्त की पूरी टीम लगी हुई है. इधर, ग्रामीण भी पुल की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन सहित सांसद व विधायक से गुहार लगा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है