23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पंचायतों का किया भ्रमण

Bokaro News : हमारा गांव-हमारे लोग अभियान : विभिन्न योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जांच की, ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याओं को किया चिह्नित.

बोकारो, उपायुक्त के निर्देश पर हमारा गांव-हमारे लोग अभियान के तहत शनिवार को जिला के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों का क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर यह जाना कि उन्हें योजनाओं से कितना लाभ मिला है, कौन-सी योजनाएं रुकी हैं या जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पायी हैं. कुछ स्थानों पर कार्य प्रगति धीमी पर, मजदूरी भुगतान में विलंब, पोषण वितरण में असमानता जैसी समस्याएं भी उजागर हुईं, जिन्हें संबंधित विभागों को दूर करने का निर्देश दिया.

पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय आदि का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालय, जलापूर्ति योजनाएं, पीएम आवास योजना, मनरेगा कार्य स्थल आदि का जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की उपस्थिति-दवाइयों की उपलब्धता, मरीज पंजी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण की गुणवत्ता, विद्यालयों में शैक्षणिक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, मनरेगा में स्थलों पर कार्यरत मजदूर – भुगतान की स्थिति व पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली.

इन पंचायतों में किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार व बीडीओ चास प्रदीप कुमार ने चास प्रखंड के भतुआ पंचायत, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने जरीडीह प्रखंड के बारु, निदेशक जिला ग्रामीण विकास शाखा मेनका ने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा ने चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी पंचायत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो ने बेरमो प्रखंड के जरीडीह पूर्वी पंचायत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने कसमार प्रखंड के बरईकला पंचायत व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने नावाडीह प्रखंड के चीरूडीह पंचायत का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel