Bokaro News : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान मोड़ के पास हुआ हादसा Bokaro News : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान मोड़ के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात को पत्थर कट्टा की ओर से एक बाइक सवार दो युवक सेक्टर 5 होते हुए चीराचास की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहा चारपहिया वाहन ने मुड़ने के क्रम में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे. इस घटना में चीरा चास थाना क्षेत्र के चीरा चास तुरी मुहल्ले के रहने वाले अंकित कुमार की मौत हो गयी. जबकि सुमित कुमार घायल हो गया. घायल सुमित कुमार मृतक युवक का चचेरा भाई बताया जा रहा है. फिलहाल घायल का इलाज सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. सेक्टर 6 पुलिस अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है