24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पहली से आठवीं कक्षा तक में उपस्थित मिले मात्र 13 विद्यार्थी

Bokaro News : बोकारो जिला की निदेशक डीपीएलआर मेनका ने शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तारमी पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, पंचायत सचिवालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

भंडारीदह, बोकारो जिला की निदेशक डीपीएलआर मेनका ने शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तारमी पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, पंचायत सचिवालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजू देवी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. निदेशक डीपीएलआर ने हेठबेड़ा व तरमी बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जतायी और हेठबेड़ा में केंद्र के लिए नवनिर्मित भवन में शीघ्र काम शुरू कराने का आदेश बीडीओ को दिया. मवि तारमी में पहली से आठवीं कक्षा तक में मात्र 13 बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगायी. ग्रामीणों ने बिनोद चौक भंडारीदह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका ड्रेस कोड में कभी-कभार ही दिखती हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेठबेड़ा – तारमी में व्यवस्था पर संतोष जताया और यहां उन्होंने बीपी, शुगर व हीमोग्लोबिन भी जांच करायी. इस दौरान बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, पंसस रवींद्र कुमार गिरि, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका शालिनी कुमारी, बीपीओ दीपक कुमार महतो, जेपीएस सुरेश कुमार महतो, पंचायत सेवक गणेश मांझी, रोजगार सेवक गुलाम नबी आजाद आदि मौजूद थे.

डीपीआरओ ने सियारी पंचायत का किया निरीक्षण

ललपनिया. डीपीआरओ सफिक आलम ने शनिवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में उमवि सियारी में पढ़ाई के अलावा कमियों पर जानकारी ली और समस्याओं को दूर करने की बात कही. पंचायत भवन के संचालन व रखरखाव को लेकर सुधार करने की बात कही. गांव की पीडीएस दुकान में बिक्री पंजी, स्टाॅक रजिस्टर की जांच की और आयुष्मान अस्पताल का भी निरीक्षण किया. डीपीआरओ ने कहा कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर हर शनिवार को जिला द्वारा निर्देशित पंचायत का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया जाना है. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, पूर्व प्रमुख गुलाब चन्द हांसदा, मुखिया रामबृक्ष मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel