24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लेजर तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन

Bokaro News : एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स (इंडिया) के झारखंड चैप्टर द्वारा रविवार को चंद्रपुरा में लेजर तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चंद्रपुरा, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स (इंडिया) के झारखंड चैप्टर द्वारा रविवार को चंद्रपुरा के स्वास्तिक हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजिकल सेंटर में लेजर तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न शहरों से आये सर्जनों ने भाग लिया. उद्घाटन बोकारो के सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, सर्जन डाॅ प्रवीण अग्रवाल, डाॅ आरपी श्रीवास्तव, डाॅ एनके चौधरी, डाॅ ए श्रीवास्तव आदि ने किया. डॉ प्रवीण ने लेजर तकनीक से कई मरीजों की सर्जरी की, जिसका लाइव टेलिकास्ट किया गया. उन्होंने कहा कि लेजर सर्जरी नयी तकनीक है और इसके माध्यम से बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है. लेजर बीम से बवासीर, फिस्टुला या फिशर जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है. यह पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कम आक्रामक होती है. मरीज को इसमें कम दर्द होता है. सिविल सर्जन ने कहा कि नयी तकनीक से मरीजों को लाभ हो रहा है. डाॅ आरपी श्रीवास्तव व डाॅ अनंजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लेजर तकनीक की विश्वसनीयता बढ़ी है. मौके पर रांची के डाॅ संदीप कुमार अग्रवाल, डाॅ राजेश कुमार सिंह, डाॅ ओपी नारायण, डाॅ अजय सिंह, बोकारो के डाॅ इरफान अंसारी, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ अवध किशोर, डाॅ सतीश कुमार, आनंदी मंडल, डाॅ सुजीत पांडेय, रमन श्रीवास्तव, नीलेश पाठक, डाॅ सीएस प्रसाद, डाॅ विशाल कुमार मिश्रा, दीपक कुमार साहू, धनबाद के डाॅ संजीत कर्ण, विभाष सहाय, बीके वर्णवाल, रामगढ़ के डाॅ उदय श्रीवास्तव, दुमका के डाॅ बासकी, गिरिडीह के डाॅ मो आजाद सहित डाॅ पी कुमार, डाॅ प्रियांशु राज आदि थे. अतिथियों का स्वागत स्वास्तिक अस्पताल की निदेशक डाॅ दिव्य रश्मि ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel