कथारा, डीएवी स्कूल कथारा में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सत्र 2024-25 में डीएवी केंद्रीय प्रबंध समिति दिल्ली द्वारा आयोजित ब्लूम ओलिंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति व प्राचार्य डॉ जेएन खान ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें दसवीं कक्षा के ऋषिराज सिंह ने कंप्यूटर विषय में द्वितीय, मोहम्मद साजेब अली ने पांचवा व परमानंद महतो छठा,आयुष्का ने अंग्रेजी में पांचवा, आराध्या ने हिंदी में आठवां,आदित्य कुमार ने गणित में दसवां, अर्पित अग्रवाल ने विज्ञान में 17वां, अमन कुमार ने रिजनिंग में 70वां स्थान और प्राची कुमारी ने हिंदी में राष्ट्रीय स्तर पर 19वां स्थान प्राप्त किया. विद्यालय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अयान रजा, अनन्या कुमारी, अंकुश कुमार यादव, अर्पिता कुमारी, युक्ता और विराट कुमार शामिल हैं. आयुष कुमार साव, अभिनव शरण भट्ट, अर्पित अग्रवाल और आदित्य कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. रजत पदक प्राप्त करने वालों में अमन कुमार, नंदिनी कुमारी, आदित्य कुमार, आभा कुमारी, शाश्वत आर्य, नियति गुप्ता, आराध्या वर्णवाल, निखिल कुमार गुप्ता, प्राची कुमारी, अनुराग कुमार और अयान अद्दाफी शामिल हैं. समारोह में वरीय शिक्षक पंकज कुमार, जितेंद्र दुबे, बीके दसौंधी, वीणा कुमारी सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है