बेरमो /जारंगडीह, गोमिया-फुसरो मार्ग में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह में रविवार की सुबह बारात से लौट रही एक टूरिस्ट सवारी गाड़ी और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गयी. सवारी गाड़ी (जेएच 02 बीटी- 4057) में सवार जरीडीह बस्ती निवासी 28 वर्षीय शिवा कुमार साव और कतरास निवासी 30 वर्षीय हरीश कुमार महतो उर्फ मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य कई लोगों को मामूली चोटें आयी. एक घायल गाड़ी से बाहर गिर गया और दूसरा गाड़ी में ही फंस कर दब गया. गैस कटर से गाड़ी के एक जगह को काट कर उसे निकाला गया. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. मामूली रूप से घायल लोग अपने घर चले गये. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और घायलों की जानकारी ली. क्षतिग्रस्त सवारी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बस्ती से गोमिया के कर्री गांव बारात गयी थी. लौटते समय घटना हुई. सवारी गाड़ी के बायां साइड का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद हाइवा भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है. सवारी गाड़ी के मालिक के अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है और सभी को खतरे से बाहर बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है