बोकारो थर्मल/गांधीनगर, पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गयी 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में मंगलवार को बोकारो थर्मल पावर प्लांट के एएमसी–एआरसी मजदूरों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय डिग्री कॉलेज के समीप से झारखंड चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गयी. कैंडल जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर रंजीत कुमार, संतोष सिंह, अमित सील, छोटेलाल बेसरा, जिलानी, टी राजीव, अरविंद कुमार, परवा देवी, सुमन देवी, रजनी देवी, गुलाम साबिर, मनीर आलम, कलीम, राजा, बादल, सुनील अग्रवाल, हेमलाल तुरी, आरिफ अंसारी, भोला महतो, कैलाश महतो आदि थे.
सीपीएम ने निकाला आक्रोश मार्च
सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी की ओर से मंगलवार को जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समक्ष आक्रोश मार्च निकाला गया तथा आतंकवाद का पुतला दहन किया. पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा में जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. लेकिन घटना के बाद से देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास कुछ लोग लोगों द्वारा किया जा रहा है. सरकार आतंकवादियों को मार गिराने का काम करें. जिला कमेटी के सदस्य एसबी सिंह दिनकर ने कहा कि घटना काे लेकर पूरा देश मर्माहत है. आतंकवादियों का मकसद देश में अशांति फैलाना था. सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंके. मौके पर लोकल कमेटी सचिव मनोज पासवान, विजय कुमार भोई, समीर राय, धर्मेंद्र कुमार, केशव मंडल, दिना निषाद, सुधीर चौहान, महेतरु, सेठी मोदी, दशरथ घासी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है