Bokaro News : कसमार थाना अंतर्गत खुदीबेड़ा गांव के लोग चोरों के आतंक से त्रस्त हैं. आये दिन चोरी की कोई-न-कोई घटना घट रही है. शनिवार की रात को गोस्वामी टोला स्थित सुभाष क्लब के सोलर प्लेट एवं चंदन गोस्वामी के द्वार पर लगे सोलर प्लेट की चोरी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले गांव के दुर्गा मंदिर स्थित भोग घर से बड़े-बड़े एल्यूमीनियम के बर्तन, राकेश गोस्वामी के घर पर लगी सोलर बैटरी, रोहित महतो की छत से सोलर प्लेट, खुदीबेड़ा विद्यालय से वाईफाई केबल की चोरी जैसी घटनाएं घट चुकी हैं. इसके अलावा गोस्वामी दुकान की रुफ शीट तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गये थे. दुग्ध विक्रेता आलोक गोस्वामी के घर चोरी छिनतई भी हो चुकी है. गांव के महतो टोला में भी बकरी की चोरी करते पकड़े जाने की घटना हो चुकी है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कुछ समय में ये घटनाएं हुई है. इससे लोग हमेशा चिंतित व परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है