26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मड़ई पूजा में पांच गांवों के लोग जुटे

‍Bokaro News : गोविंदपुर इ पंचायत स्थित मड़ईटांड़ में मंगलवार को धूमधाम से मड़ई पूजा की गयी.

बोकारो थर्मल, गोविंदपुर इ पंचायत स्थित मड़ईटांड़ में मंगलवार को धूमधाम से मड़ई पूजा की गयी. ग्रामीण कपिल महतो ने कहा कि लगभग 60-70 वर्षों से प्रत्येक पांच साल में एक बार पांचों गांव मिल कर यह पूजा आषाढ़ महीने के किसी मंगलवार को की जाती है. इस पूजा में पंडित की जगह नायक पूजा करते हैं और इस बार मुख्य नायक रोहित सिंह के अलावे झरी सिंह, जीरू सिंह, लालो सिंह, धनेश्वर सिंह, गणेश सिंह व कुंजेश्वर सिंह ने पूजा की. पूजा के बाद बकरे की बलि दी गयी. मौके पर बीटीपीएस के डीजीएम कालीचरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार, मुखिया वीएन महतो, जानकी महतो, जलेश्वर महतो, भानु प्रताप कुड़मी, भोला महतो सहित गोविंदपुर बस्ती, नया बस्ती,ज रवाबस्ती, बाजारटांड़ व हरिजन बस्ती के लोग उपस्थित थे.

रामनगर के महारानी देवी मंदिर में की गयी आषाढ़ी पूजा

फुसरो. फुसरो रामनगर स्थित श्री श्री महारानी देवी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को आषाढ़ी पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा कर सुख, शांति की प्रार्थना की गयी. बकरे की भी बलि दी गयी और प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर अर्जुन निषाद, ईश्वर मल्लाह, बिंदा प्रसाद, जोगेंद्र सहानी, तारकेश्वर मल्लाह, मदन निषाद, बलराज साहनी, जयप्रकाश मल्लाह, चेतनारायण सिंह, रामेश्वर साहनी, कौशल किशोर सिंह, रामाधार साहनी, रिंकु निषाद, रवींद्र साहनी, सुरेंद्र साहनी, कमली देवी, शारदा देवी, कुसुम देवी, कांति देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel