Bokaro News : स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान, बोकारो ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पौधरोपण और मिट्टी संग्रह अभियान शुरू किया. कसमार प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानी गर्री निवासी काशीश्वर प्रसाद चौबे एवं ओरमो निवासी कोका कमार करमाली के घर से इस अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान संस्थान के महासचिव शशिभूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में अभियान दल के सदस्य सबसे पहले स्वर्गीय चौबे के घर पहुंचे, जहां परिजनों से मिलकर उनके परिवार की स्थिति व परेशानियों को सूचीबद्ध किया गया. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के घर के सामने की मिट्टी संग्रह की गयी. बताया गया कि बोकारो एवं रांची में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में होने वाले पौधरोपण में उक्त मिट्टी का उपयोग किया जायेगा. मौके पर स्व. चौबे के पोता विशाल चौबे ने काशीश्वर प्रसाद चौबे के नाम पर बहादुरपुर से पिरगुल पथ के दोनों छोर पर नामकरण करने, बहादुरपुर के सामने बने तोरण द्वार का जीर्णोद्धार करने समेत अन्य कई मांगें रखी. वहीं ओरमो में कोका कमार के घर पर भी मिट्टी संग्रह कर पौधरोपण कर उनके परिवार वालों को सम्मानित किया गया. इसी तरह पेटरवार प्रखंड के ओरदाना ग्राम के खैराजारा टोला निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. अलवतिया देवी एवं काशीनाथ मुंडा के घरों से भी पावन मिट्टी संग्रह कर पौधरोपण किया गया. मौके पर संस्थान के पौधरोपण प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र चौबे, संस्थान के नशामुक्ति प्रकोष्ठ के संयोजक लक्ष्मण शर्मा, प्रेमन गिरि, विशाल कुमार चौबे, तुलसी दास जायसवाल, विपिन भूषण शर्मा, निरंजन जायसवाल, नितेश चौबे, रूपेश कपरदार, बोधनराम करमाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है