ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर निवासी अधिवक्ता मोहन महतो व उनकी पत्नी सरिता रानी ने अपनी बेटी एंजल रानी के तीसरे जन्मदिन के मौके पर बुधवार को अपने गांव में आम के 101 पौधे लगाये. श्री महतो ने कहा कि मानव जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण का विशेष महत्व है.
गोमिया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गयी रैली
ललपनिया. मॉडर्न उच्च विद्यालय गोमिया में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गोमिया शाखा की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही संस्था के प्रबंधक जीडी त्रिपाठी व शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में 101 पौधे लगाये. श्री त्रिपाठी ने कहा कि एफपीएआइ की 56वीं वर्षगांठ पर परिवार स्वास्थ्य कल्याण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है. प्राचार्या सविता कुमारी ने बच्चों से एक-एक पौधा लगाने की बात कही. मौके पर राजू प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, नारायण प्रजापति, वीणा कुमारी, संजू कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है