चंद्रपुरा. डीवीसी बाइ पास रोड चंद्रपुरा में प्रशिक्षण संस्थान के पीछे शुक्रवार की देर शाम को टेलर में लादी जा रही एक पोकलेन मशीन गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. उक्त पोकलेन मशीन डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल ऐश पौंड में काम में लगी थी और कई दिनों से खराब थी. मरम्मत के लिए इसे टेलर में लादकर बरही ले जाना था. इस दौरान टेलर से पोकलेन गिर गयी और बगल के नाले में पलट गयी. संयोग से इस काम में कई मजदूर बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है