22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप

Bokaro News : सांसद प्रतिनिधि और विस्थापित व मजदूर नेता सूरज महतो ने पिछरी स्थित उनके घर में घुसकर धमकी व छेड़खानी किये जाने मामले में पेटरवार पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

बेरमो, सांसद प्रतिनिधि और विस्थापित व मजदूर नेता सूरज महतो ने पिछरी स्थित उनके घर में घुसकर धमकी व छेड़खानी किये जाने मामले में पेटरवार पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. कहा कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. जबकि थाना प्रभारी से दो बार मिल चुका हूं. उन्होंने शनिवार को घर आकर लोगों से पूछताछ करने की बात कही थी. इसलिए हमलोग पूरे दिन घर में ही रहे. लेकिन पुलिस नहीं आयी. अब विवशता में ऑनलाइन मामला दर्ज करा रहे हैं. 26 जून को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा मकोली आवासीय कार्यालय में लगाये गये जनता दरबार में भी आवेदन की कॉपी दी थी. इधर, घटना के बाद मेरा पूरा परिवार भयभीत महसूस कर रहा है.

क्या था मामला

श्री महतो ने कि 24 जून की रात को गांव के कई लोगों ने घुस कर धमकी दी थी व पत्नी सुशीला देवी के साथ छेड़खानी की थी. पत्नी ने पेटरवार थाना प्रभारी और बेरमो एसडीपीओ को 25 जून को आवेदन दिया था. इसमें गणेश मिश्रा, आशीष पाल, मनीष मिश्रा, राजू मिश्रा सहित अज्ञात 40 लोगों के खिलाफ शिकायत की गयी है.

क्या कहना है थाना प्रभारी का

इस संबंध में थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने कहा कि सुशीला देवी के आवेदन पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन पर भी मामला दर्ज किया गया है. अब मामले का अनुसंधान किया जायेगा. सुशीला देवी के मामले में छानबीन करने के लिए आज जाना था. लेकिन एक केस के कारण नहीं जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel