गांधीनगर, गांधीनगर थाना की पुलिस की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार में शनिवार को साइबर क्राइम तथा ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये और इस प्रकार ठगी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने की सलाह दी. महिला संबंधी अपराध की स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें. नशा सेवन, महिला उत्पीड़न व डायन बिसाही के खिलाफ भी बच्चों को जागरूक किया और इससे जुड़े कानूनों की जानकारी दी. एसआइ रवि नारायण झा ने कहा कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. अगर बैंक से संबंधित जानकारी के लिए कॉल आये तो तत्काल अपने अभिभावक को बताएं और किसी भी स्थिति में ओटीपी शेयर ना करें. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनिया निशांत, शिक्षक चंद्रकांत महतो, सुरेंद्र महतो, सुशील कुमार, शिव प्रकाश पांडे, एलेवन कुजुर, प्रतिमा कुमारी, सरवन कुमार, अध्यक्ष दीपक पासवान, वंदना कुमारी, कंचन मेहता आदि उपस्थित थे.
ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
कथारा. डीएवी स्कूल कथारा में शनिवार को कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के की जानकारी दी. कहा कि ट्रैफिक नियमों को मानना अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अभिभावकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें. नाबालिगों वाहन नहीं चलाना चाहिए. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1000, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. प्राचार्य डॉ जेएन खान ने कहा कि विद्यार्थी भी सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें. मौके पर सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे, बीके दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद, टीएम पाठक, वीणा कुमारी, आशा कुमारी, संगीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है