लुगू पहाड़ की तलहटी में सोमवार को मुठभेड़ में ढेर आठों नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया. इससे पूर्व देर रात शवों ललपनिया थाना लाकर रखा गया. मंगलवार अलसुबह तीन बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल लाया गया. साढ़े चार बजे सुबह चिकित्सकों की टीम पहुंची. टीम में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आभा इंदू तिर्की, एमओ डॉ रवि शेखर, एमओ डॉ रीना कुमारी, एमओ डॉ शिव नारायण महतो थे. पुलिस सुरक्षा में सुबह साढ़े नौ बजे तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया चली. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, स्टील फोटोग्राफी के अलावा सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गयी.
शव से निकले दो खोखा जब्त
इस दौरान शव से निकले दो खोखा को जब्त किया गया. आगे की जांच के लिए शवों का विसरा व डीएनए सुरक्षित रख दिया गया है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया एसडीएम बेरमो मनोज मछुआ, एक दंडाधिकारी व कई पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पूरी की गयी. शवों को बोकारो जनरल अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. इधर, मृत नक्सली अरविंद यादव का शव लेने जमुई से उसका भाई अजय यादव मंगलवार दोपहर बोकारो पहुंचा. चास पुलिस ने सत्यापन के बाद शव उसे सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है