फुसरो नगर, चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज परिसर स्थित समाधि स्थल के पास बुधवार को झामुमो की बैठक हुई. 31 जुलाई को पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की 58वीं जयंती मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जयंती समारोह एक दिन का होगा. समाधि स्थल प्रांगण में माल्यार्पण के बाद सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. बैठक में गौरीशंकर महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, गणेश महतो, तापेश्वर महतो, सलार खान, ठाकुर महतो, डाॅ लालजी प्रसाद, भरत दास, सुनील टुडू, राजकिशोर पूरी, जितेंद्र पूरी, मो अमरुल्ला, मुन्ना दास, निर्मल महतो, बबलू ठाकुर, सद्दाम अंसारी, शैलेश महतो, मिथिलेश महतो, रामेश्वर शर्मा, वीरेंद्र महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है