23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों की समस्याएं सुनी गयीं

Bokaro News : सीसीएल ढोरी क्षेत्र में त्रिपक्षीय कोयला खान भविष्य निधि समन्वय बैठक सह पेंशन अदालत का आयोजन किया गया.

सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर क्लब में बुधवार को त्रिपक्षीय कोयला खान भविष्य निधि समन्वय बैठक सह पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य ढोरी क्षेत्र से संबंधित सीएमपीएफ और पेंशन संबंधित मामलों का ऑन द स्पॉट का निपटारा करना था. मौके पर रिवाइज पीपीओ, न्यू सीएमपीएफ नंबर ऑटमेंट, विधवा पेंशन, नॉर्मल पेंशन, लेसर अपडेट, वीवी स्टेटमेंट टाइप पे जमा आदि के बारे में बताया गया. सीएमपीएफ के असिस्टेंट कमीश्नर राजेश कुमार ने कहा कि कई पुराने पेंशन और सीएमपीएफ के केस आये हैं, इसका निष्पादन 15 से 30 दिनों के अंदर कर लिया जायेगा. एरिया जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि हमारी जिम्मेवारी है कि सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन में किसी भी तरह का समस्या नहीं हो. इसके लिए कार्मिक विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. मौके पर जीएम पेंशन आरआर शर्मा, चीफ मैनेजर एसके चौबे, मैनेजर मो शफीक, सेक्शन ऑफिसर ज्ञान रंजन, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट मो कमरुल हुसैन व विवेक वर्मा, पेंशन विभाग के मैनेजर विवेक कुमार, एसओपी माला कुमारी, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, सीताराम यूके, अभिषेक सिंह, असिस्टेंट मैनेजर शालिनी यादव, आस्था कुमारी के अलावा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के पेंशन सेल के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, विनय कुमार सिंह, विकास सिंह, धीरज पांडे, जवाहरलाल यादव, कुंज बिहारी प्रसाद, ओम शंकर सिंह, शंभु महतो आदि मौजूद थे.

सेवानिवृत्ति के समय ही पेंशन का सेटलमेंट हो : रवींद्र

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कई सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन और सीएमपीएफ का पैसा पांच-10 साल से रुका हुआ है. इससे कमीश्नर तथा अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है. बैठक में मांग है कि सेवानिवृत्ति के समय ही कर्मी की पेंशन का सेटलमेंट हो तथा सीएमपीएफ और ग्रेच्यूटी का पैसा मिले. इस पर कमीश्नर ने आश्वासन दिया है. बताया कि सीएमपीएफ और पेंशन ऑफिस में वैसे कर्मियों का मामला भी उठाया गया जो सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं और मामला को लटका कर रखते हैं. वैसे कर्मी सुधार नहीं लाते हैं तो उनका स्थानांतरण किया जायेगा. महंगाई को देखते हुए पेंशन राशि 15 हजार रुपया महीना की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel