कथारा, कथारा स्थित सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय कार्यालय में भामसं का स्थापना दिवस मनाया गया. क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो व सचिव राजू स्वामी ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद कार्यालय से कथारा वाशरी शाखा कार्यालय तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया और लौट कर कथारा चार नंबर स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचा. यहां बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि भामसं देश में श्रमिकों का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है. श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा 24 जुलाई से 17 सितंबर तक किये जाने वाले चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी आदि पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, संगठन सचिव विजयानंद प्रसाद, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, राजू रविदास, यदुनाथ गोप, राजीव कुमार पांडेय, बुधन प्रजापति, महेंद्र विश्वकर्मा, मो फिरोज, मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, वासुदेव मंडल, हेमलाल पटवा, गजाधर रविदास, जयलाल रजवार, संजय कुमार, मुकेश कुमार महतो, चंदेश्वर चौहान, बच्चू राम, हेमंत सिंह आदि थे.
सदस्यों ने अपने घरों में लगाया भामसं का ध्वज
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी बीएमएस कार्यालय में बुधवार को यूनियन का स्थापना दिवस मनाया गया़ यूनियन का ध्वज संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अरघा बसु ने फहराया. श्रमों के हितों की रक्षा करने की बात कही गयी़ मौके पर यूनियन के स्थानीय यूनिट सचिव जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव मो शाहिद इकराम, पूर्व यूनिट सचिव राजदेव सिंह, ठेका मजदूर संघ के सचिव संजय मिश्रा, भैरव महतो, वासुदेव महतो, सरोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. संघ के सदस्यों ने अपने-अपने आवासों पर भी भामसं का ध्वज लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है