26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कथारा क्षेत्र की कोलियरियों में उत्पादन कार्य रहा ठप

Bokaro News : कथारा क्षेत्र में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में हड़ताल का असर रहा. लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे.

कथारा, कथारा क्षेत्र में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में हड़ताल का असर रहा. लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे. कथारा कोलियरी में सुबह छह बजे भामसं के समर्थक कर्मियों ने तीन-चार डंपर माइंस ले जाकर काम शुरू किया, लेकिन दस बजे के बाद संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने पेलोडर व डंपर मशीन बंद कर दी. जारंगडीह, स्वांग-गोविंदपुर, कथारा वाशरी, स्वांग वाशरी व गोविंदपुर यूजी माइंस में भी काम ठप रहा. कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र की सभी माइंस चालू रही. बारिश के कारण थोड़ी समस्या हुई. स्वांग-गोविंदपुर में पचास प्रतिशत काम हुआ. ट्रांसपोर्टिंग प्रथम पाली रुकी रही. कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन परिसर में माइंस जाने वाले कर्मियों को रोकने का प्रयास किया गया. हड़ताल को लेकर मोर्चा के प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, आशीष चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, इस्लाम अंसारी, प्रदीप विश्वास, मथुरा यादव, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, विजय पटेल, गणेश राम, कन्हैया राम, तैयब अंसारी, सुरेश कमार, कयामुद्दीन अंसारी, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस आदि सक्रिय रहे. इधर, संयुक्त मोर्चा के विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि मजदूरों ने हड़ताल को सफल किया है. एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि सरकार की गलत पॉलिसी को मजदूरों ने नकार दिया. इधर, भामसं के राजू स्वामी ने कहा कि कई यूनियन प्रतिनिधियों ने हाजिरी घर जाकर कर्मियों को हाजिरी बनाने से रोका है.

स्वांग वाशरी में भी सक्रिय रहे हड़ताल समर्थक

ललपनिया. स्वांग वाशरी में हड़ताल को सफल बनाने में सीटू नेता राकेश कुमार, मुमताज आलम, रवि रोशन, एटक के बलराम नायक, जगदीश नोनिया, इंटक के अवधेश सिंह, हृदय नारायण, कृष्ण कुमार शर्मा, एचएमएस के पीयूष कुमार, सुधीर सिंह आदि सक्रिय रहे. स्वांग गोविंदपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग में सुबह से ही हड़ताल समर्थक आंदोलन को सफल बनाने में जुटे थे. इसमें झाकोमयू के नरेश मंडल, सीटू के प्रदीप विश्वास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel