Bokaro News : बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के सहयोग से “साइंस एंड प्रैक्टिस ऑफ हैप्पीनेस ” विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची की वरीय फैकल्टी तनुश्री दत्ता उपस्थित थीं. शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा के स्वागत भाषण से हुई.
जीवन को खुशहाल और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम :
कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हए नीता बा ने कहा : आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में त्वरित निर्णय, भावनात्मक लचीलापन और प्रामाणिकता जैसी चुनौतियों में अपने व्यवसायिक जीवन को खुशहाल और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बीएसएल के कुल 26 वरीय अधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची की वरीय फैकल्टी तनुश्री दत्ता के साथ प्रोफेसर गौरव मनोहर मराठे व प्रोफेसर राजशेखर डेविड उपस्थित थे.आज के चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परिदृश्य में ऐसे कार्यक्रम प्रासंगिक :
राजश्री बनर्जी ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलायी. साथ ही आज के कठिन और चुनौतीपूर्ण इस्पात व्यवसाय के व्यावसायिक परिदृश्य में ऐसे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आइआइएम, रांची की फैकल्टी द्वारा इस विषय पर वैज्ञानिक तरीकों से तैयार की गई व्यावहारिक बिंदुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया. संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने किया. आयोजन में ऋषिकेश रंजन व सिद्धो चरण मुर्मू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है