फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड फुसरो बेहराडीह बस्ती निवासी कन्हैया कुमार साव के बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. इस घर में कन्हैया अकेला रहता है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है.
परीक्षा देने गया था युवक
10 जुलाई को कन्हैया बिहार बिजली विभाग की परीक्षा देने गया था. रविवार की सुबह लौटा घर की एस्बेस्टस शीट टूटी हुई मिली. घर के अंदर में कमरा और बक्सा का ताला भी टूटा मिला. बक्सा में रखे आभूषण तथा 17 हजार रुपया नगद गायब मिले. सारा सामान भी बिखरा हुआ था. इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. कन्हैया ने घटना को लेकर थाना में आवेदन भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है