Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के क्यूसीआई क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय का निरीक्षण किया. इसके पूर्व टीम के द्वारा डीवीसी के जमा दो एवं मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर डे ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया एवं विद्यालय की रूपरेखा एवं क्रियाकलापों का विवरण पेश किया. निरीक्षण टीम की मुख्य अतिथि एवं क्यूसीआइ की निदेशक गीतिका शर्मा ने क्यूसीआई द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण का उद्देश्य बताया. इसके साथ ही साथ बच्चों को अच्छे से पठन-पाठन करने का निर्देश दिया. निरीक्षण दल के विभिन्न सदस्यों ने कक्षाओं में पठन-पाठन, विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं सभी विभागों का निरीक्षण किया. इसके बाद शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अलग-अलग संवाद किया. निरीक्षण दल में रितिका ठाकुर, भ्रमर कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है