23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बालीडीह में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने फांसी लगा की आत्महत्या

Bokaro News : रेलवे कॉलोनी के आवास डीएस-2/121 में रहते थे अमर कुमार राय, प बंगाल में हुगली जिले के आदिसप्तग्राम स्थित छोटो खेजुरिया में रहता है परिवार, फोन नहीं उठाने पर घर पहुंचे सहकर्मी, तो चला घटना का पता

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी स्थित आवास डीएस-2/121 में रहनेवाले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमर कुमार राय (59 वर्ष) ने सोमवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहकर्मियों ने ड्यूटी पर जाने के लिए उन्हें कॉल किया और रिसीव नहीं होने पर वे घर पहुंचे तो घटना का पता चला. आवास की दोनों तरफ का दरवाजा खुला था. अमर राय फंदे पर लटक रहे थे. घटना की जानकारी बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व बोकारो रेल एआरएम को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेल एआरएम ने मामले की जानकारी सहकर्मियों से ली. सहकर्मियों ने बताया कि अनहोनी की आशंका पर वे आवास पहुंचे. दरवाजा खुला देखकर अंदर प्रवेश किये. वहां अमर फंदे से लटके थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर कुमार राय बोकारो में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यरत थे. वह मूलरूप से प. बंगाल में हुगली जिले के आदिसप्तग्राम स्थित छोटो खेजुरिया के रहनेवाले थे. एक साल बाद नौकरी से रिटायर होनेवाले थे. पत्नी से अनबन के कारण 20 साल से अलग रह रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है. उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा.

सड़क हादसे में युवक घायल

चंदनकियारी, अमलाबाद ओपी क्षेत्र के चंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ के झरना के समीप सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा निवासी राम भजन यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव (42) बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने युवक को घायल अवस्था में सड़क पर गिरा देखा. ग्रामीणों व मुखिया राजेश ठाकुर ने इसकी सूचना अमलाबाद पुलिस को दी. पुलिस युवक को अस्पताल ले गयी. एसआइ रवि शंकर ने बताया कि युवक बाइक से अनियंत्रित होकर खुद गिरा या किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel