गांधीनगर/बोकारो थर्मल, रविवार की दोपहर में हुई तेज बारिश के कारण खासमहल कॉलोनी के लगभग आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया. कॉलोनी के फ्रेंड्स क्लब के समीप एक पुलिया के जाम हो जाने के बाद खेत तथा नाली का पानी तेज गति से कॉलोनी की सड़कों में बहने लगा. रेणु देवी, उमेश राणा, मनोज कुमार, अनुज आदि के घरों में पानी घुस गया और कई सामान भींग गये. पानी कम होने के बाद लोगों ने घर की सफाई की. नाला जाम रहने से दो डीवीसी आवासों में घुसा बरसात का पानी बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी एचएमटी 22 और 23 के नीचे के फ्लोर में रहने वाले डीवीसी कर्मियों के आवास में पानी घुस गया. लोगों ने कहा कि एचएमटी के पीछे एसटीपी को लेकर पंप हाउस का निर्माण किया गया है. कंपनी द्वारा निर्माण के दौरान काटी गयी मिट्टी नाला व उसके आसपास जमा कर दी गयी. बरसात के पानी में बह कर मिट्टी नाला में चली गयी और इससे नाला जाम हो गया. गोविंदपुर सी के मुखिया विकास सिंह ने प्रभावित लोगों के आवास जाकर निरीक्षण किया और कहा कि सोमवार को डीवीसी के एचओपी से मिलेंगे और नाला की साफ करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है