26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : झारखंड में इंटक के मजबूत स्तंभ थे राजेंद्र सिंह, ददई दुबे और ओपी लाल

Bokaro News : इंटक के तीन बड़े नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे तथा ओपी लाल झारखंड का निधन कोयला मजदूरों के लिए अपूरणीय क्षति है.

संवाददाता, बेरमो, इंटक के तीन बड़े नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे तथा ओपी लाल झारखंड का निधन कोयला मजदूरों के लिए अपूरणीय क्षति है. तीनों न सिर्फ झारखंड, बल्कि कोल इंडिया में मजदूर राजनीति के एक मजबूत स्तंभ थे. एक समय राजेंद्र प्रसाद सिंह और ददई दुबे के बीच गाढ़ी दोस्ती थी. कोल इंडिया में जेबीसीसीआइ आठ तक ददई दुबे जी संजीवा रेड्डी और राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ रहे. वर्ष 2004 के लोस चुनाव में धनबाद सीट से ददई दुबे को कांग्रेस का टिकट मिला तो उन्होंने कहा था कि मेरे स्टार प्रचारक राजेंद्र प्रसाद सिंह हैं. जब भी बेरमो आते तो मीडिया से बातचीत में कहते थे कि राजेंद्र बाबू मेरे अजीज मित्र हैं. वर्ष 2001 में रांची स्थित एचइसी में झारखंड प्रदेश इंटक का सम्मेलन हो रहा था, उस वक्त ददई दुबे और श्री रेड्डी के बीच विवाद शुरू हुआ. इसके बाद ददई दुबे ने फेडरेशन और आरसीएमएस में अपना समानांतर संगठन बनाना शुरू किया. दोनों गुट के नेताओं के बीच विवाद इतना गहरा गया था कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को कई बार इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. केंद्रीय नेतृत्व ने कई बार समझौता भी कराया. बाद के वर्ष में मामला सर्वोच्च न्यायालय के अलावा श्रम मंत्रालय, सीएलसी और सॉलिसिटर जेनरल तक गया. विवाद के कारण इंटक जेबीसीसीआइ-10 में शामिल नहीं हो सकी. वर्ष 2001 में संजीवा रेड्डी व राजेंद्र प्रसाद सिंह से ददई दुबे अलग हुए थे, उसके बाद कई नेताओं ने नाता जोड़ा था. इनमें पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, फुरकान अंसारी, पूर्व विधायक ओपी लाल, नियल तिर्की, पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, एनजी अरुण, सुरेंद्र कुमार पांडेय, एसएन झा, अताउल्लाह, पूर्व विधायक कृपाशंकर चटर्जी, पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, छविनाथ सिंह, वरुण कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, देवतानंद दुबे आदि थे. बाद में ओपी लाल सहित कई लोग फिर से राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ हो गये. राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र अनूप सिंह ने संसदीय व श्रमिक राजनीति संभाल ली. अब देखना होगा कि ददई दुबे के निधन के बाद संगठन का नेतृत्व किसके हाथ में होगा ?

हाल के वर्षो में कई चर्चित मजदूर नेताओं का हुआ निधन

हाल के वर्षों में कई चर्चित काेयला मजदूर नेताओं का निधन हुआ है. इसमें एटक के केंद्रीय उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य आरपी सिंह, एटक से संबद्ध संयुक्त खदान मजदूर संघ बिलासपुर के नेता मार्कणडेय सिंह, एमसीएल में एटक के नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य अनित चक्रवर्ती शामिल हैं.

कथारा कोलियरी में शोक सभा

कथारा. इंटक नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शुक्रवार को सीसीएल कथारा कोलियरी परिसर में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कमेटी और संयुक्त मोर्चा की ओर से शोक सभा की गयी. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मो जानी व संचालन शाखा सचिव मो फारूक ने किया. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. यूनियन नेताओं ने कहा कि श्रमिकों के आंदोलन में स्व दुबे की सक्रिय भूमिका रहती थी. उनका निधन कोयला श्रमिकों व राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर गणेश गोप, शकील आलम, इस्लाम अंसारी, हयात अंसारी, राजीव कुमार पांडेय, देवनारायण यादव, अशफाक खान, मनोज यादव, भगीरथ चौहान, जगेश्वर पंडित, नूर मोहम्मद, तुलाराम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel