बेरमो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 30 सूत्री मांगों को लेकर कथारा क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस के नेतृत्व जारंगडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व यूनियन कार्यालय से जुलूस निकाला गया. परियोजना कार्यालय के सामने हुई सभा की अध्यक्षता व संचालन मो सनाउल्लाह ने किया. कथारा क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मो शब्बीर, उपाध्यक्ष सुषमा कुमारी, जितेन्द्र पासवान, उत्तम कुमार आदि ने कहा कि प्रबंधन द्वारा कर्मियों को नयी सुविधा देना तो दूर पहले की सुविधाओं में कटौती की जा रही है. कथारा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में डिस्पेंसरी बंद हो चुकी है. जारंगडीह अस्पताल को भी बंद किया गया. अगर अस्पताल में चिकित्सक व नर्स पदस्थापित नहीं किये गये तो परियोजना का चक्का जाम किया जायेगा. आउटसोर्सिंग मजदूरों की स्थिति और खराब है. समय पर वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. पहचान पत्र नहीं दिया गया है. अगर सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे क्षेत्र में आंदोलन चलाया जायेगा. बाद में पीओ विनोद कुमार व प्रबंधक कार्मिक एससी पासवान को मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर विजय यादव, संतोष मंडल, रविशंकर दुबे, मो इरशाद, मो इफ्तिखार, किशोर भुइंया, राकेश सिंह, बसंत ओझा, धनंजय त्रिवेदी, सौरभ दूबे, मो मुस्तफा, लक्ष्मण राम, भोलू चंद भगत, राहुल कुमार सिंह, सुनील मंडल, कुबेन्द्रन, रवीन्द्र कुमार डे, मो अहसानुल होदा, रमेश कुमार, ज्योत्सना, शंकर चक्रवर्ती, लखन रजवार आदि मौजूद थे.
ये हैं अन्य मुख्य मांगें
जारंगडीह खुली खदान में मशीन तथा मैनपावर की कमी दूर हो, डिपार्टमेंटल उत्पादन कार्य वाले फेस व हॉल रोड चौड़ा हो, हाइ वॉल व ग्रेडियेन्ट की मरम्मत, डंपर, शावेल, डोजर, ड्रिल मशीनों का रखरखाव, मशीनों की मरम्मत के लिए उपकरण उपलब्ध हो, डिपार्टमेंटल कार्य रविवार को भी चलाने, महिलाकर्मियों से योग्यता के अनुसार कार्य कराने, कामगारों को समय पर प्रमोशन, कामगारों से पद के अनुसार काम कराना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है