बेरमो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) जारंगडीह शाखा की ओर से शनिवार को जारंगडीह खुली खदान में पिट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो सनाउल्लाह व संचालन जितेंद्र पासवान ने किया. कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि प्रबंधन द्वारा लगातार कामगारों के अधिकारों व सुविधाओं में कटौती की जा रही है. कामगारों को समय पर पदोन्नति देने और जारंगडीह कोलियरी में लक्ष्य को पूरा करने के लिए डिपार्टमेंटल कार्य संडे को भी चलाने की मांग प्रबंधन से की. निर्णय लिया गया कि विभिन्न मुद्दों को लेकर सात जुलाई को जारंगडीह परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जायेगा. अगर समय सीमा के भीतर मांगों को नहीं पूरा किया गया तो कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. साथ ही नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर संतोष मंडल, राकेश सिंह, बसंत ओझा, धनंजय त्रिवेदी, सौरभ दूबे, कार्तिक राम साहू, राजेंद्र तिवारी, लक्ष्मण राम, भोलू चंद भगत, राहुल कुमार सिंह, सुनील मंडल, अनिल कुमार, संजीत मंडल, गोपाल ठाकुर, कुबेन्द्रन, रवीन्द्र कुमार डे, मो अहसानुल होदा, मो गुलहसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है