कथारा, भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक सोमवार की शाम को अध्यक्ष टिकैत महतो की अध्यक्षता में हुई. केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय प्रभारी सह पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. सचिव राजू स्वामी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. मौके पर क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष टिकैत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, उपाध्यक्ष वासुदेव मंडल, यदुनाथ गोप, मंजू देवी, सुदामा कुमार व बुधन प्रजापति, सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर व कृष्ण कुमार, सह सचिव आरपी यादव व रामावतार चौहान, संगठन सचिव एमएन सिंह, सहायक संगठन सचिव विजयानंद प्रसाद, कार्यालय मंत्री निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार और कार्यकारिणी सदस्य हेमलाल मंडल, नरेश रवानी, टेकलाल गोप, दीनानाथ चौबे, हेमलाल पटवा, राजू कुमार, बजरंगी तुरी व प्रदीप लोहार चुने गये. मौके पर दूसरी यूनियन छोड़ कर राजा भुइयां व विश्वजीत सरकार सीसीएल सीकेएस में शामिल हुए. नये पदाधिकारियों व शामिल हुए दो सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, विजयानंद प्रसाद, बुधन प्रजापति, यदुनाथ गोप, राजीव कुमार पांडेय, आरपी यादव, मो फिरोज, एमएन सिंह, रामावतार चौहान, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सूरजलाल तुरी, हेमलाल मंडल, चिंतामणि मंडल, बच्चू राम, भोला महतो, सीता राम, छोटन सामंतो, दीनानाथ चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है