22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : श्रमिकों के हित में संघर्ष का संकल्प

Bokaro News : भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस बुधवार को जगह-जगह मनाया गया.

फुसरो, भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस बुधवार को जगह-जगह मनाया गया. संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र की ओर से ढोरी खास स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल रविदास व संचालन सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. संघ के पदाधिकारियों ने संगठन का ध्वज फहराया और श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया.

बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि भारत के अन्य श्रम संगठनों की तरह भामसं किसी संगठन के विभाजन के कारण नहीं बना, बल्कि एक विचारधारा के लोगों का सम्मिलित प्रयास का परिणाम था. यह देश का पहला मजदूर संगठन है, जो किसी राजनीतिक दल की श्रमिक इकाई नहीं, बल्कि मजदूरों का, मजदूरों के लिए, मजदूरों द्वारा संचालित मजदूर संगठन है. आज यह देश में सर्वाधिक सदस्यों वाला मजदूर संगठन है. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के पेंशन सेल सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन के शून्य से शिखर तक के सफर की उपलब्धि एक-एक समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ भाव से काम करने का फल है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीएमएस नेता नेता भरत यादव ने कहा कि पहले राष्ट्र, फिर समाज और अंत में स्वयं के सिद्धांत पर भामसं कार्य करता है. समारोह में दर्जनों सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों और बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को संगठन की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

समारोह को विनय सिंह, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, जिप सदस्य नीतू सिंह, बीएमएस नेता नेता संत सिंह, भाई प्रमोद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सीसीएल सीकेएस के मंत्री कुलदीप, मंचू सिंह, भरत वर्मा, वैभव चौरसिया, अशोक मिश्रा, भुनेश्वर, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश पासवान, अजय सिंह, फूली गोप, गौतम लोहार, चंद्रकांत प्रसाद, प्रतोष कुमार राय, संदीप उरांव, मनोज कुमार, अरविंद ठाकुर, गब्बर सिंह, सुजाता मुखर्जी, ज्योति, सुमति कुमारी, सीमा कुमारी, इंडिया देवी, नीरा देवी, बसंती देवी, देवकी देवी, सुनीता गुनिया, यशोदा, नंदी अनुभा चक्रवर्ती, सोमनाथ मिश्रा, प्रमोद कुमार गौतम, सुबीर मुखर्जी, बुधन नोनिया, प्रमोद कुमार गौतम, जमुना नोनिया, गब्बर सिंह, भादो बाउरी आदि मौजूद थे.

डीवीसी मजदूर संघ के कार्यालय में भी हुआ कार्यक्रम

चंद्रपुरा.

डीवीसी मजदूर संघ के चंद्रपुरा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष अनिमेष गिरि ने यूनियन का झंडा फहराया. यूनियन नेताओं ने बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया. श्री गिरि ने कहा कि भामसं देश का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक श्रमिक संगठन है. मजदूर देश का आधार हैं. आज के मशीनी युग में भी इसकी महत्ता कम नहीं हुई है. बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि संघ का लक्ष्य राष्ट्र का औद्योगिकरण, उद्योगों का श्रमिकरण और श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण करना है. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रवि भूषण मिश्रा, रणविजय तिवारी, राजू, अशोक यादव, महादेव राय, तारण पांडेय, रामनारायण पांडेय, ललन शर्मा, नवीन कुमार, विनय सिंह, बबलू तंतुबाई, भरत लाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel