बेरमो, राकोमसं (इंटक ददई गुट) की बैठक सोमवार को जारंगडीह स्थित कार्यालय में मो जानी की अध्यक्षता में हुई. संचालन योगेंद्र सोनार ने किया. बेरमो जोन प्रभारी वरुण कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत नौ जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मजदूर विरोधी है. इस हड़ताल से देश और उद्योग को नुकसान होगा. इसलिए इस हड़ताल का राकोमसं बहिष्कार करेगा. उन्होंने संगठन की मजबूती व सदस्यता बढ़ाने को लेकर बेरमो कोयलांचल के तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों से कहा कि मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए सभी परियोजनाओं में पहुंचे तथा निदान कराये. बैठक मे उपस्थित लोगों ने नौ जुलाई की हड़ताल का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. मौके पर बीएंडके क्षेत्रीय सचिव उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष देवतानंद दुबे, कथारा सहायक सचिव वकील अंसारी, उपाध्यक्ष अशोक ओझा, गोविंदपुर अध्यक्ष राजकुमार साव, कथारा कोलियरी सचिव मोहम्मद फारूक, अध्यक्ष गणेश गोप, स्वांग वाशरी सचिव बीके श्रीवास्तव, अध्यक्ष भैरवलाल प्रजापति, कृष्ण मंडल, नंदकिशोर प्रसाद, मो नौशाद, हेमंत सिंह, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, एसएन रेड्डी, देवराज भुइयां, अरविंद शर्मा, मोचीराम खटाई, अनिल शर्मा, रमेश राम, कन्हाई चौहान, अर्जुन सिंह, जाहिद आलम, भीम नारायण मंडल, मोहम्मद हनीफ, शामू रेड्डी, कृष्ण हरि, अशोक घासी आदि उपस्थित थे.
हड़ताल में शामिल नहीं होने की की अपील
गांधीनगर. आरसीएमएस के बीएंडके एरिया अध्यक्ष देवतानंद दुबे, सचिव उदय प्रताप सिंह व बोकारो कोलियरी शाखा सचिव कौशल किशोर सिंह ने सोमवार को संडे बाजार में प्रेस वार्ता कर नौ जुलाई की हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील कोयला मजदूरों से की. कहा कि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने अपील जारी कर कहा है कि पांच ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत इस हड़ताल में कोयला मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है. चार लेबर कोड की बात कही जा रही है. इसमें से दो पर सरकार ने आम सहमति बनायी है और दो पर वार्ता चल रही है. मजदूरों को समझना होगा कि सच्चा हितैषी कौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है