24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सदर अस्पताल : 17 अप्रैल से फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बनानी पड़ेगी हाजिरी

Bokaro News : बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने को लेकर डीसी ने जारी किया फरमान

Bokaro News :सदर अस्पताल के चिकित्सकों को 17 अप्रैल से फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनानी पड़ेगी. इसे लेकर डीसी विजया जाधव ने एक पत्र सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को जारी किया है, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने पत्र के आलोक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार को निर्देश देकर व्यवस्था लागू कराने की तैयारी करने को कहा है.

फरमान के बाद चिकित्सकों में हलचल

:

श्रीमती जाधव के फरमान से चिकित्सकों के बीच हलचल है. क्योंकि सिस्टम से उपस्थिति बनाने की शुरुआत होते ही चिकित्सक परेशानी में पड़ जायेंगे. मुख्यालय से बाहर रहकर ड्यूटी करनेवाले चिकित्सक को मुख्यालय में ही रहना होगा. ड्यूटी रोस्टर लागू होने के बाद भी चिकित्सकों के आपसी ड्यूटी मैनेज-मैनेज का खेल भी बंद हो जायेगा. हर हाल में अपनी-अपनी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार व समय पर करनी होगी. अन्यथा वेतन मिलने में परेशानी आयेगी.

फेस बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने पर चिकित्सक को अनुपस्थित माना जायेगा. ऐसे में वेतन कटने की गुंजाइश बढ़ जायेगी. फिलहाल चिकित्सक बायोमीट्रिक से अपनी उपस्थिति बनाते हैं. साथ ही उपस्थिति पंजिका का भी इस्तेमाल उपस्थिति बनाने के लिए किया जाता है. साथ ही कई चिकित्सक मुख्यालय से बाहर रहते हैं. धनबाद व रांची से आकर ड्यूटी करते हैं. कभी-कभार रोस्टर में ड्यूटी होने पर साथी चिकित्सक के सहारे ड्यूटी को मैनेज कर लेते हैं.

बोले सीएस :

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि डीसी के निर्देश के आलोक में 17 अप्रैल से फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सभी तैयारी पूरी करने को कही गयी है.

बोले डीएस :

सदर अस्पताल, बोकारो के उपाधीक्षक सीएस सभी चिकित्सकों को फेस बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनाने के निर्देश से अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel